वो नही मिला तो मलाल क्या, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
उसे याद करके ना दिल दुखा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(मलाल = दुःख, रंज)
ना गिला किया ना ख़फ़ा हुए, युँ ही रास्ते में जुदा हुए
ना तू बेवफ़ा ना मैं बेवफ़ा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(गिला = उलाहना, शिकायत)
तुझे एतबार-ओ-यकीं नहीं, नहीं दुनिया इतनी बुरी नहीं
ना मलाल कर, मेरे साथ आ, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
वो वफ़ाएँ थीं, के जफ़ाएँ थीं, ये ना सोच किस की ख़ताएँ थीं
वो तेरा हैं, उसको गले लगा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(जफ़ा = सख्ती, जुल्म, अत्याचार)
-बशीर बद्र
इसी ग़ज़ल के कुछ और अश'आर:
वो ग़ज़ल की कोई किताब था , वो गुलों में एक गुलाब था
ज़रा देर का कोई ख़्वाब था, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
मुझे पतझड़ों की कहानियाँ, न सुना सुना के उदास कर
तू खिज़ाँ का फूल है, मुस्कुरा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(खिज़ाँ = पतझड़)
वो उदास धूप समेट कर कहीं वादियों में उतर चुका
उसे अब न दे मिरे दिल सदा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(सदा = आवाज़)
ये सफ़र भी किताना तवील है , यहाँ वक़्त कितना क़लील है
कहाँ लौट कर कोई आएगा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(तवील = लम्बा, विस्तृत), (क़लील = अल्प, थोड़ा)
कोई फ़र्क शाह-ओ-गदा नहीं, कि यहाँ किसी को बक़ा नहीं
ये उजाड़ महलों की सुन सदा , जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(शाह-ओ-गदा = राजा और भिखारी), (बक़ा = नित्यता, अस्तित्व, सलामती), (सदा = आवाज़)
Wo nahi mila to malaal kya, jo guzar gaya so guzar gaya
Use yaad karke na dil dukha, jo guzar gaya so guzar gaya
Na gila kiya na khafa hue, yunhi raaste mein judaa hue
Na tu bewafa na main bewafa, jo guzar gaya so guzar gaya
Tujhe aitbaar-o-yakeen nahi, nahi duniya itani buri nahi
Na malaal kar mere saath aa, jo guzar gaya so guzar gaya
Wo wafaayen thiN ke jafaayen thiN, ye na soch kiski khataayen thiN
Wo tera hai usko gale laga, jo guzar gaya so guzar gaya
-Bashir Badr
उसे याद करके ना दिल दुखा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(मलाल = दुःख, रंज)
ना गिला किया ना ख़फ़ा हुए, युँ ही रास्ते में जुदा हुए
ना तू बेवफ़ा ना मैं बेवफ़ा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(गिला = उलाहना, शिकायत)
तुझे एतबार-ओ-यकीं नहीं, नहीं दुनिया इतनी बुरी नहीं
ना मलाल कर, मेरे साथ आ, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
वो वफ़ाएँ थीं, के जफ़ाएँ थीं, ये ना सोच किस की ख़ताएँ थीं
वो तेरा हैं, उसको गले लगा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(जफ़ा = सख्ती, जुल्म, अत्याचार)
-बशीर बद्र
इसी ग़ज़ल के कुछ और अश'आर:
वो ग़ज़ल की कोई किताब था , वो गुलों में एक गुलाब था
ज़रा देर का कोई ख़्वाब था, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
मुझे पतझड़ों की कहानियाँ, न सुना सुना के उदास कर
तू खिज़ाँ का फूल है, मुस्कुरा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(खिज़ाँ = पतझड़)
वो उदास धूप समेट कर कहीं वादियों में उतर चुका
उसे अब न दे मिरे दिल सदा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(सदा = आवाज़)
ये सफ़र भी किताना तवील है , यहाँ वक़्त कितना क़लील है
कहाँ लौट कर कोई आएगा, जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(तवील = लम्बा, विस्तृत), (क़लील = अल्प, थोड़ा)
कोई फ़र्क शाह-ओ-गदा नहीं, कि यहाँ किसी को बक़ा नहीं
ये उजाड़ महलों की सुन सदा , जो गुज़र गया सो गुज़र गया
(शाह-ओ-गदा = राजा और भिखारी), (बक़ा = नित्यता, अस्तित्व, सलामती), (सदा = आवाज़)
Wo nahi mila to malaal kya, jo guzar gaya so guzar gaya
Use yaad karke na dil dukha, jo guzar gaya so guzar gaya
Na gila kiya na khafa hue, yunhi raaste mein judaa hue
Na tu bewafa na main bewafa, jo guzar gaya so guzar gaya
Tujhe aitbaar-o-yakeen nahi, nahi duniya itani buri nahi
Na malaal kar mere saath aa, jo guzar gaya so guzar gaya
Wo wafaayen thiN ke jafaayen thiN, ye na soch kiski khataayen thiN
Wo tera hai usko gale laga, jo guzar gaya so guzar gaya
-Bashir Badr
No comments:
Post a Comment