अरे तू पवन बसन्ती, काहे को इठला के चलती
जो देखे मेरी चाल वो हो जाए निहाल
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
बहार तो मेरा, बदन रही चूम
दुपट्टा जो उड़ाया, तो रुत रही झूम
के फूलों से आई, मेरी ख़ुशबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
ये लट देखे बादल, तो झुक–झुक जाए
बिन्दिया देखे बिजली, तो रूक–रूक जाए
के दिल पे किसी को नहीं काबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
-मजरूह सुल्तानपुरी
Movie: Nargis - 1993, Singer: Lata Mangeshkar
जो देखे मेरी चाल वो हो जाए निहाल
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
बहार तो मेरा, बदन रही चूम
दुपट्टा जो उड़ाया, तो रुत रही झूम
के फूलों से आई, मेरी ख़ुशबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
ये लट देखे बादल, तो झुक–झुक जाए
बिन्दिया देखे बिजली, तो रूक–रूक जाए
के दिल पे किसी को नहीं काबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू
-मजरूह सुल्तानपुरी
Movie: Nargis - 1993, Singer: Lata Mangeshkar
No comments:
Post a Comment