Monday, 12 January 2015

Are tu pawan basanti/ अरे तू पवन बसन्ती, काहे को इठला के चलती

अरे तू पवन बसन्ती, काहे को इठला के चलती
जो देखे मेरी चाल वो हो जाए निहाल
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू

बहार तो मेरा, बदन रही चूम
दुपट्टा जो उड़ाया, तो रुत रही झूम
के फूलों से आई, मेरी ख़ुशबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू

ये लट देखे बादल, तो झुक–झुक जाए
बिन्दिया देखे बिजली, तो रूक–रूक जाए
के दिल पे किसी को नहीं काबू
अल्लाह मुझमें है कैसा जादू

-मजरूह सुल्तानपुरी

Movie: Nargis - 1993, Singer: Lata Mangeshkar


No comments:

Post a Comment