जिसे लोग कहते हैं हिन्दोस्ताँ है, यही अपने ख़्वाबों का प्यारा जहाँ है
कई मज़हबो का यहाँ एक निशाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
हर एक दिल में मिट्टी की ख़ुशबू बसी है, ख़यालों में हर एक के मेहंदी रची है
अंधेरे उजाले में ये ज़िन्दगी है, मगर प्यार ही प्यार की रौशनी है
हमारी मोहब्बत का ये आशियाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
अँधेरों में जो आज भटके हुए हैं, हमारे ही भाई हैं बहकें हुए हैं
सही रास्ता उनको दिखलायेंगे हम, लगायेंगे सीने से समझायेंगे हम
हमारा चलन तो बड़ा मेहरबाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
-इब्राहिमअश्क़
कई मज़हबो का यहाँ एक निशाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
हर एक दिल में मिट्टी की ख़ुशबू बसी है, ख़यालों में हर एक के मेहंदी रची है
अंधेरे उजाले में ये ज़िन्दगी है, मगर प्यार ही प्यार की रौशनी है
हमारी मोहब्बत का ये आशियाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
अँधेरों में जो आज भटके हुए हैं, हमारे ही भाई हैं बहकें हुए हैं
सही रास्ता उनको दिखलायेंगे हम, लगायेंगे सीने से समझायेंगे हम
हमारा चलन तो बड़ा मेहरबाँ है, ये हिन्दोस्ताँ है, ये हिन्दोस्ताँ है
-इब्राहिमअश्क़
Movie: Black & White
No comments:
Post a Comment