Friday, 5 February 2016

Ek waada hai kisi ka jo wafa hota nahi/ एक वादा है किसी का जो वफ़ा होता नहीं

एक वादा है किसी का जो वफ़ा होता नहीं
वरना इन तारों भरी रातों में क्या होता नहीं

जी में आता है उलट दें उन के चेहरे से नक़ाब
हौसला करते हैं लेकिन हौसला होता नहीं

शमा जिस की आबरू पर जान दे दे झूम कर
वो पतंगा जल तो जाता है फ़ना होता नहीं

अब तो मुद्दत से रह-ओ-रस्म-ए-नज़ारा बंद है
अब तो उनका तूर पर भी सामना होता नहीं

(तूर = सीरिया का एक पहाड़ जिस पर हज़रात मूसा ने ईश्वर का चमत्कार देखा था)

हर शनावर को नहीं मिलता तलातुम से ख़िराज
हर सफ़ीने का मुहाफ़िज़ नाख़ुदा होता नहीं

(शनावर = तैराक), (तलातुम = तूफ़ान), (ख़िराज = राजस्व, राज-कर), (सफ़ीना = नाव), (मुहाफ़िज़ = रक्षक), (नाख़ुदा = नाविक, मल्लाह)

हर भिकारी पा नहीं सकता मुक़ाम-ए-ख़्वाजगी
हर कस-ओ-नाकस को तेरा ग़म अता होता नहीं

(मुक़ाम-ए-ख़्वाजगी = मालिक/ स्वामी होने का लक्ष्य), (कस-ओ-नाकस = हर प्रकार का व्यक्ति, बड़ा छोटा, हर आदमी)

हाय ये बेगानगी अपनी नहीं मुझ को ख़बर
हाय ये आलम कि तू दिल से जुदा होता नहीं


-साग़र सिद्दीकी

https://www.youtube.com/watch?v=bkBkFkwgDsQ


Ek waada hai kisi ka jo wafa hota nahi
Warna in taaron bhari raaton mein kya hota nahi

Jee mein ata hai ulat dein un ke chehre se naqaab
Hausla karte hain lakin hausla hota nahi

Shama jis ki aabru par jaan de de jhoom kar
Woh patanga jal to jata hai fanaa hota nahi

-Sagar Siddhiqi

No comments:

Post a Comment