Saturday, 1 November 2014

Din kuch aise guzaarta hai koi/ दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई

दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई

दिल में कुछ यूँ सँभालता हूँ ग़म
जैसे ज़ेवर सँभालता है कोई

आईना देख कर तसल्ली हुई
हम को इस घर में जानता है कोई

पक गया है शजर पे फल शायद
फिर से पत्थर उछलता है कोई

(शजर = पेड़, वृक्ष)

फिर नज़र में लहू के छींटे हैं
तुम को शायद मुग़ालता है कोई

(मुग़ालता = भ्रम, भूल)

देर से गूँजतें हैं सन्नाटे
जैसे हम को पुकारता है कोई

-गुलज़ार



Din kuch aise guzaarta hai koi
Jaise ehasan utaarta hai koi

Aayina dekhkar tasalli hui
Humko is ghar main jaanta hai koi

Pak gaya hai shejar pe fal shaayad
Fir se patthar uchaalta hai koi

Der se goonjte hain sannaate
Jaise humko pukaarta hai koi

-Gulzar

No comments:

Post a Comment